बिलासपुर

Bilaspur: जिला पंचायत सभापति ने किया युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (Bilaspur) जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने सोमवार को ग्राम पंचायत फरहदा मे आयोजित बजरंग कप क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत की। मैदान में उतर बैट बाल पर हाथ आजमाया। खिलाड़ियों और आयोजकों को संबोधित किया। 

अपने संबोधन में गौरहा ने कहा कि वह दिन खत्म हुए जब बड़े बुजुर्ग कहते थे कि खेलोगे कूदोगें होगे खराब। (Bilaspur) अब समय पढ़ाई के साथ खेल कूद के साथ तारतम्य बैठाने का है। खेलना जीवन को स्वस्थ्य रखने का मूल मंत्र है। (Bilaspur) इसमें शरीर स्वस्थ्य रहने के साथ भविष्य भी है और जिस तरह मुनफ पटेल,धोनी समेत कई नामचीन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गांव से ही है।

यदि आपके पास स्किल है तो आसमान की ऊंचाई को जरूर छुएंगे। इसके लिए आपकों सही मार्गदर्शन में सही तरीके से मेहनत करना होगा। यदि ऐसा किया गया तो सफलता भी जरूर मिलेगी। आप में से ही कोई धोनी तो कोई तेंडुलकर और मुनफ पटेल बनकर जिले का नाम रोशन करेगा

अपने भाषण से युवा नेता ने युवा खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच रघु पटेल ,सचिन धीवर ,प्रेम देवांगन,युवा खिलाड़ी व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button