बिलासपुर। (Bilaspur) डायरिया से रविवार को फिर से एक महिला की मौत हो गई. 69 वर्षीय विनोबा नगर निवासी महिला 5 दिन से डायरिया से बीमार थी. उसका घर में ही इलाज चल रहा था. उसे अस्पताल भी नहीं ले जाया गया. इसकी वजह से महिला के मौत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को खुद नहीं है. अब तक 7 लोगों की मौत डायरिया से हो चुकी है.
Crime: इस वजह से पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद दी पुलिस को जानकारी, पढ़िए पूरी खबर
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन तेजी से कर रही काम
जानकारी के मुताबिक इलाके में धीरे-धीरे डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जो कि स्वास्थ्य विभाग के लिए नई चुनौती बनकर सामने आया है. 10 दिनो के भीतर डायरिया से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है. अब डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन तेजी से काम कर रही है. नगर निगम नालियों से होकर गुजरने वाली पाइप लाइनों के कनेक्शन को काटना शुरू कर दिया है. लोगों को टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.
CM भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को दी जन्मदिन की बधाई, देखिए तस्वीरें
तारबहार और तालापारा क्षेत्र में फैला डायरिया
तारबहार और तालापारा क्षेत्र में डायरिया तेजी से फैल चुका है. इसके फैलाव को रोकने और बचने के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है. डायरिया की रोकथाम के लिए 20 टीम को तैनात करने पुराने आदेश को संशोधित किया है. अब तक कुल 25 टीम प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही है. इसके अलावा पांच अतिरिक्त टीम बनाते हुए प्रभावित क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों में घूम कर लोगों को समझाइश दे रहे हैं और पाइपलाइन की जांच कर उसे ठीक भी करवा रहे हैं. हालांकि यह काम निगम को बहुत पहले कर लेना था लेकिन अब शुरू करना निगम की लापरवाही को दर्शाता है.