बिलासपुर

Bilaspur: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम पर सोशल मीडिया पर मांग रहे चंदा, महिला ने डाली रसीद बुक की कॉपी, समिति ने किया विरोध, पहुंचे थाने

मनीष@बिलासपुर। (Bilaspur) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भगवान राम के नाम पर अवैध चंदा वसूली की जा रही है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए चंदा मांगा गया । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति ने की इसकी लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में कराई।

Video: जब देखते-देखते थमी कबड्डी खिलाड़ी की सांसे…..देखिए

(Bilaspur) सोशल मीडिया में आरोपी महिला ने रशीद बुक की कॉपी डाली । और बैंक डिटेल के साथ राम के नाम पर चंदा उगाही शुर हो चुकी है। (Bilaspur) ये चंदा अवैध और अनाधिकृत तरीके से लिया जा रहा है। “श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति” ने विरोध किया।

Chhattisgarh Budget: 22 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, सत्र में कुल 24 बैठकें, अधिसूचना जारी

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने जांच करने की  बात कही। उक्त आरोपी महिला ने ₹10, 100, और 1000 रुपए के कूपन और रसीद पोस्ट की।महिला ने फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया में बैंक डिटेल और दूसरी जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने कहा कि जांच की जाएगी, और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा होगी।

Related Articles

Back to top button