Bilaspur: मनचाही जगहों पर पोस्टिंग दिलाने के एवज में 90 हजार रुपए की डिमांड, दो शिक्षक चयनित उम्मीदवारों को कर रहे कॉल, ऑडियो को चयनित प्रतियोगी ने किया वायरल
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने चयनित शिक्षकों की सूची जारी की है। बिलासपुर संभाग में करीब 140 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। बिलासपुर के साथ ही मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, कोरबा और रायगढ़ जिले में रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जानी है। ऐसे में संयुक्त संचालक के ऑफिस से जुड़े होने का दावा करने वाले दो शिक्षक चयनित उम्मीदवारों को कॉल कर रहे हैं। उनसे रुपयों की डिमांड कर रहे हैं। प्रतियोगियों की तरफ से जारी ऑडियो से यह खुलासा हुआ है। संभाग स्तर पर शहर और मनचाही जगहों पर पोस्टिंग दिलाने के लिए 90 हजार रुपए की डिमांड की जा रही है। इस ऑडियो को चयनित प्रतियोगी की ओर से वायरल किया गया है।
पहली बार नहीं है जब मनचाही जगहों पर पोस्टिंग के लिए हो रही वसूली
प्रदेश में शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई है, जिनकी अब पोस्टिंग के लिए चयनित शिक्षकों की सूची को संभागीय कार्यालय में भेजा गया है। इससे पहले भी चयन सूची जारी कर शिक्षकों की पोस्टिंग की गई है। बताया जा रहा है कि उस समय भी मनचाही जगहों पर पोस्टिंग के लिए इसी तरह से वसूली की गई थी।