छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
26/11 की 15 वीं बरसी,बास्केटबॉल मैदान में खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर. 15 साल पहले 26 नवंबर 2008 को मुंबई के होटल ताज में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 160 से अधिक लोगों की जान गई थी. इस बीच सुरक्षा कर्मियों ने होटल में छिप छिपकर हमला कर रहे आतंकियो से क़रीब 60 घंटे तक संघर्ष चला था.
इस घटना के बाद से अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल मैदान में खिलाड़ियों और कोच ने हर साल की तरह इस साल भी आंतकी हमले में मारे और शहीद लोगों को श्रद्धांजलि दी.
महिला और पुरूष दोनों वर्ग के खिलाड़ियों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की . इस दौरान बास्केटबॉल संघ के सचिव कोच राजेश प्रताप सिंह समेत 60 से अधिक बास्केटबॉल खिलाड़ी मौजूद रहे.