विक्रांत सिंह को टिकट मिलने पर सीएम बोले -क्या रमन सिंह और उनके बेटे का पत्ता साफ होने वाला है?

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा कि
धमतरी जिला में संकल्प शिविर के आयोजन को लेकर कहा कि 3 विधानसभाओं में संकल्प शिविर का आयोजन हो रहा है। शामिल होने जा रहा हूं। कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
भाजपा के 21 प्रत्याशियों में विक्रांत सिंह का नाम होने पर कहा कि परिवारवाद केवल दूसरों के लिए हैं,या अपने लिए भी यही देखना है विक्रांत सिंह को टिकट मिल गया । रमन सिंह और अभिषेक सिंह को टिकट मिलता है कि नहीं?
भाजपा के 21 प्रत्याशियों के नाम तय होने पर कहा कि
कल 21 लोगों की सूची जारी हुई। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व गृह मंत्री इनका पत्ता साफ हो गया। ओपी चौधरी का भी पत्ता साफ हो गया। तीसरा सबसे चौंकाने वाला टिकट विक्रांत सिंह का है। परिवारवाद नहीं चलेगा लेकिन वह तो रमन सिंह के भांजे हैं। क्या रमन सिंह और उनके बेटे का पत्ता साफ होने वाला है?विक्रांत सिंह को टिकट मिलना क्या संकेत है?
हिमाचल प्रदेश में त्रासदी को लेकर सहायता राशि देने पर कहा कि प्राकृतिक आपदा हो तो हम सब साथ खड़े हैं,मुख्यमंत्री से भी मेरी बातचीत हुई,मुख्यमंत्री ने सहायता की अपील की थी।छत्तीसगढ़ की सरकार की ओर से 11 करोड़ की सहायता राशि दी गई ।