छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: विपक्ष ने पूछा-2020 से 2021 के बीच किसानों ने किन कारणों से की आत्महत्या?.क्या दोषी के खिलाफ हुई कार्रवाई, जवाब में कृषि मंत्री ने कही ये बात

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन सदन में प्रश्नकाल के दौरान किसानों के आत्महत्या का मामला गूंजा। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार से पूछा कि साल 2020 से 2021 तक कितने किसानों ने किन-किन कारणों से सुसाइड किया? मुआवजे के साथ दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जानकारी मांगी।
(Chhattisgarh) विपक्ष के सवाल पर मंत्री रविंद्र चौबे ने जवाब देते हुए कहा कि 141 किसानों ने इस अवधि में आत्महत्या की। लेकिन आत्महत्या के विभिन्न कारण थे। आगे उन्होंने बताया कि केशकाल के किसान के आत्महत्या मामले में पटवारी दोषी था।(Chhattisgarh) जिसे निलंबित कर दिया गया। इस जवाब के दौरान मंत्री चौबे ने खुदकुशी के मामले में BJP पर राजनीति करने का आरोप लगाया।