छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
ठंड का सितम : मैनपाट में आज का तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस, बिछी बर्फ की चादर

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले में कड़ाके की ठंड देखी जा रही है. जहां इस ठंड में लोगों को अलाव का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है तो वही दफ्तर जाने वाले लोग सुबह से शाम तक सभी गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं. दरअसल सरगुजा जिले के हिल स्टेशन मैनपाट में आज का तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा तो वही मैनपाट के कई क्षेत्रों में बर्फ की चादर बिछी हुई दिखाई दी. इधर जिला मुख्यालय अंबिकापुर का तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस रहा. इन दोनों सरगुजा जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से जिले के मैनपाट में सैलानी भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. जहां सैलानी ठंड का लुफ्त उठाते हुए भी नजर आ रहे हैं. बहरहाल इस कड़ाके की ठंड में जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है और लोग इस कड़ाके की ठंड में अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं।