Bilaspur: वीडियो वायरल की धमकी देकर नाबालिग से लगातार करता रहा रेप, दोस्त के घर पार्टी करते वक्त पुलिस ने पकड़ा, बलात्कार का आरोपी SI गिरफ्तार

बिलासपुर। (Bilaspur) जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप के आरोपी एसआई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता था. जिससे तंग आकर नाबालिग ने रतनपुर थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी एसआई को दोस्त के घर पार्टी करते समय पकड़ लिया.
जानकारी के मुताबिक (Bilaspur) 35 वर्षीय रतनपुर निवासी अजय तिवारी के खिलाफ 28 अगस्तक को दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. शिकायत के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली की अजयकांत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने दोस्त के घर पार्टी कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी एसआई को गिरफ्तार कर लिया.
(Bilaspur) दरअसल 2004 में नाबालिग 12 वीं कक्षा में थी. तब उसकी दोस्ती एसआई अजयकांत तिवारी से हुई. इसी दौरान एसआई उसे अपने दोस्त के घर ले गया. जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. फिर वीडियो भी बना लिया.
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से लगातार दुष्कर्म करता रहा. इसके बाद दोनों की शादी हो गई. लेकिन उसके बावजूद एसआई वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब पीड़िता विरोध करती तो उसे जान से मारने की धमकी देता. जिससे तंग आकर पीड़िता ने एसआई के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बहरहाल पुलिस एसआई को गिरफ्तार कर ली है, और आगे की कार्रवाई में जुटी है.