सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: कैसे 1 महीने के भीतर नई नवेली सड़क का हुआ हाल ‘बेहाल’….देखिए Video

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) ठेकेदार की लापरवाही से आज हफ्तेभर पहले बनी सड़क भ्रष्ट्राचार की भेंट चुकी है. जानकारी मिल रही है कि सड़क के लिए निगम के द्वारा फंड की स्वीकृति नहीं की गई थी. दरअसल सड़क अमृत अमृत मिशन योजना के लिए स्वीकृत 106 करोड़ की राशि के अंतर्गत इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

Corona Vaccine: कब मिलेगी देशवासियों को कोरोना की वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

(Ambikapur) सड़क के घटिया निर्माण कार्य को देखकर ये साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि जो सड़क सालोंभर चल सकती थी. उसने एक हफ्ते में ही दम तोड़ दिया.

(Ambikapur) जानकारी के मुताबिक अमृत मिशन योजना के अंतर्गत सड़कों की खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई गई. हालांकि इस सड़क निर्माण के लिए निगम के द्वारा किसी मद से फंड की स्वीकृति नहीं दी गई है.लेकिन अमृत मिशन योजना के लिए स्वीकृत 106 करोड़ की राशि के अंतर्गत इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

JaspurNagar: जब गांव का मुआयना करने पहुंचे कलेक्टर…फिर की ये कार्रवाई…. पढ़िए क्या है पूरा माजरा

इस मामले में रोलर चालक के बातों को सुनकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ठेकेदार के द्वारा किस घटिया स्तर पर सड़क का निर्माण कार्य किया गया है. नई नवेली चमकदार रोड पर रोलर चलाने वाला चालक खुद बोल रहा है कि यह सड़क एक हफ्ता से ऊपर नहीं टिकेगी.

 बहरहाल मेयर अजय तिर्की खुद मान रहे हैं कि त्योहारी सीजन को देखते हुए जल्दबाजी में सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया है. हालांकि मेयर ने यह भी कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा जल्द नई सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा. इसके लिए विभाग ने वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है.

Related Articles

Back to top button