Bilaspur: 2 व 3 नवंबर को प्रदेशभर के कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश और प्रदर्शन,जानिए क्यों
उपेन्द्र त्रिपाठी@रायपुर/बिलासपुर। (Bilaspur) शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने प्रदेशभर के कर्मचारियों की 11 सूत्री मांगों के ध्यानाकर्षण के लिए राज्य स्थापना दिवस को राजधानी रायपुर में सत्याग्रह किया। जिसमें शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन से सम्बद्ध 27 संगठनों के प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रतिनिधि शामिल हुए।
(Bilaspur) फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता रोहित तिवारी ने बताया की मुख्यमंत्री जी ने पिछले वर्ष बिलासपुर में आयोजित लिपिक महाधिवेशन में कहा था कि लिपिकों की वेतन विसंगति दूर की जाएगी साथ ही वर्ष 2020 कर्मचारियों का वर्ष होगा परंतु वर्ष 2020 में शासन द्वारा लगातार कर्मचारियों की अनदेखी वेतन भत्तों में कटौती की जिससे कर्मचारियों को आर्थिक आघात पहुंचा है शासकीय अधिकारी फेडरेशन ने कोविड-19 के कारण पिछला प्रस्तावित आंदोलन स्थगित किया था।
(Bilaspur) परंतु शासन द्वारा कर्मचारी जगत की किसी भी मांग को नहीं माना जा रहा है फेडरेशन की प्रमुख मांग लिपिकों की वेतन विसंगति जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी उसे पूर्ण करना, जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्ता, जुलाई 2020 से भी लंबित वेतन वृद्धि, कोरोना वारियर को जोखिम भत्ता, कोरोना में खत्म हुए कर्मचारियों को पचास लाख की अनुग्रह राशि सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर यह आंदोलन है
आंदोलन के प्रथम चरण में आज समस्त संगठनों केप्रांतीय पदाधिकारी, राजधानी रायपुर में सत्याग्रह करके ध्यान आकर्षण किए कल 2 नवंबर एवं 3 नवंबर को प्रदेशभर के कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर अपनी जायज मांगों के समर्थन में सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे साथ ही 3 नवंबर को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा यदि सरकार फिर भी मांगों की अनदेखी करती है तो राजधानी रायपुर में कर्मचारियों की महापंचायत आयोजित कर उग्र आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा
आज के सत्याग्रह में प्रमुख रूप से प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला, ओपी शर्मा प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, राकेश साहू प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, रोहित तिवारी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर प्रांत अध्यक्ष कोषालय कर्मचारी संघ, सहित 27 संगठनों के प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रतिनिधि शामिल हुए।