जिले

Pendra में दो अलग-अलग हादसों में 2 महिलाओं समेत 4 लोग घायल

बिपत सारथी@पेंड्रा। (Pendra) जिले में आज दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं सहित कुल चार लोग घायल हुए हैं। पहला हादसा पेंड्रा से बिलासपुर रोड में मझवानी के पास हुआ। जहां एक कार के टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और विपरीत दिशा से आ रही कार से जा टकरायी। जिसमें पेंड्रा निवासी दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हुए। जिनको रतनपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Durg: युवक को घर से घसीटकर बाहर लाकर जमकर लाठी-डंडों से की पिटाई, बीच-बचाव के लिए आई महिलाओं को भी पीटा, पुलिस ने दर्ज किया केस

वहीं दूसरे हादसे में पेंड्रा से सिवनी जाने वाले रास्ते में काफी गड्ढे हो गये है। जिसमें आज एक मोटरसायकल सवार दंपत्ति इसी गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर मोटरसायकल पलटने से घायल हो गये। जिनको जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।

UP: पानी गर्म करने को लेकर हुआ विवाद, पति ने तीन तलाक देकर घर से बाह निकाला, महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज

Related Articles

Back to top button