Bilaspur: महिला अभियंता से बदसलूकी का मामला, रायगढ़ एसपी के विरुद्ध गिर सकती है कार्यवाही की गाज, क्या महिला अपराध मामले में IG करेंगे कार्यवाही

बिलासपुर। (Bilaspur) रायगढ़ एसपी सन्तोष कुमार सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही है। 15 अगस्त को महिला सहायक अभियंता सोनल जैन से मारपीट एवं प्रताड़ना मामले में लगातार एसपी रायगढ़ के विरुद्ध जांच के 3 आदेश बिलासपुर रेंज आईजी को भेजा गया है।(Bilaspur) जिसमें तत्कालीन रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष सिंह के खिलाफ महिला अधिकारी सोनल जैन ने गंभीर आरोप लगाया है
जानिए क्या है पूरा मामला
(Bilaspur) रायगढ़ विधायक के प्रतिनिधि अरुण शर्मा राजनैतिक पकड़ की धौंस दिखाकर महिला सहायक अभियंता सोनल जैन से अवैधानिक कार्य करने दबाव बनाता था। महिला अधिकारी से अश्लील हरकत करते हुए डयूटी के दौरान जनपद कार्यालय बरमकेला पहुंचकर बदसलूकी करता था। जिसकी शिकायत महिला अधिकारी के द्वारा उच्चाधिकारियों सहित पुलिस थाना में लिखित में किया गया। जिस पर विधायक प्रतिनिधि अरुण शर्मा के विरुद्ध पहले तो मामला दर्ज करने में आनाकानी किया जाता रहा। बाद में महिला अधिकारी के पत्राचार एवं मामला मीडिया में आने के बाद अरुण शर्मा के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला तो दर्ज कर लिया गया। लेकिन मामले को राजनैतिक रंगत देते हुए महिला अधिकारी को एसटीएससी एक्ट के प्रकरण में फसाने का षड्यंत्र किया जाने लगा।
जब अरुण शर्मा के विरुद्ध दर्ज छेड़छाड़ के मामले में पीड़िता महिला अधिकारी को धारा 164 के तहत बयान के लिए न्यायालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया। तो अरुण शर्मा के गुर्गों के द्वारा महिला अधिकारी को न्यायालय में उपस्थित होने से रोकने,गाली गलौच एवं मारपीट किया गया था ।
जिसकी शिकायत को लेकर आरोपी अरुण शर्मा के गिरफ्तारी के लिए मांग करने ए महिला अधिकारी 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल बतौर मुख्यतिथि संसदीय सचिव रश्मि सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौपने पहुzची थी।
जैसे ही अरूण शर्मा रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष सिंह एवं रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक को इसकी भनक लगी तो महिला सब इंजीनियर सोनल जैन की उपस्थिति रायगढ़ एसपी को नागवार गूजरी। उन्होंने तत्काल चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले को मौखिक निर्देश देते हुए उक्त महिला इंजीनियर को पंद्रह अगस्त आजादी के दिन तत्काल गिरफ्तार करते हुए हिरासत में लेने निर्देश दिया।
जिस पर मौके पर उपस्थित तत्कालीन नायब तहसीलदार एवं चक्रधर नगर थाना प्रभारी विवेक पाटले ने अपने मातहत कर्मचारियों के साथ मिलकर महिला सब इंजीनियर सोनल जैन को तत्काल हिरासत में लेकर कार्यक्रम स्थल से चक्रधर नगर थाना ले गए। जहाँ लॉकअप में खूब मारपीट किया गया।महिला उप अभियंता सोनल जैन ने अपने शिकायत में इसका उल्लेख किया है।
सोनल जैन ने उक्त मामले की शिकायत गृह मंत्रालय एवं मानव अधिकार आयोग में किया है जिस शिकायत की जांच प्रतिवेदन का जिम्मा अब रेंज बिलासपुर संभाग आईजी रतन लाल डांगी को सौंपा गया है ।