बिलासपुर
Bilaspur: तेजी से पैर पसारता ब्लैक फंगस, बिलासपुर में मिले तीन मरीज, इधर वाड्राफनगर BMO की मौत

बिलासपुर। (Bilaspur) कोरोना वायरस के बाद ब्लैक फंगस प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा है। मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं बिलासपुर जिले में तीन नए मरीज मिले हैं। मरीज बिलासपुर, अकलतरा और अनूपपुर के हैं। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर कोरोना से संक्रमित वाड्राफनगर बीएमओ की इलाज के दौरान मौत हो गई। वाड्रफनगर बीएमओ गोविंद सिंह का इलाज रायपुर एम्स में चल रहा था।