छत्तीसगढ़जिले

वैन और बस की जबरदस्त भिड़ंत, वैन के उड़े परखच्चे, 1 की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही. जिले के कोटमी मरवाही मुख्य मार्ग नाका गाँव के पास वैन और बस के साथ भयानक सड़क हादसा हुआ है, बिलासपुर की ओर से आ रही नित्या जायसवाल बस सर्विस की भिड़ंत वैन से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति और सभी घायल बलौदाबाजार सारंगढ़ के हैं और किसी एनजीओ में कार्य करते हैं. पंचायत में जाकर सर्वे आदि का कार्य इनके द्वारा किया जाता है। सूचना पर 112 और मरवाही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी।

Related Articles

Back to top button