बिलासपुर

Bilaspur: रात में खाना खाकर दुकान पर गया सोने, सुबह खून से लथपथ हालत में मिला शव….पढ़िए पूरी खबर

बिलासपुर। जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में रात को दुकान में सोने गए अधेड़ की सुबह खून से लथपथ हालत में शव मिला है। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अज्ञात आरोपी ने बड़ी बेरहमी से अधेड़ को मौत के घाट उतारा है। मृतक के मुंह में शराब की बोतल डाल दी गई थी। किसी धारदार हथियार से उसे मारा गया है।

जानकारी के मुताबिक,परसदा निवासी 52 वर्षीय भगतराम कौशिक किराना दुकान चलाता था। उसकी दुकान घर से कुछ दूरी पर थी। वह रात में अपने दुकान में सोया करता था। रविवार रात भी खाना खाकर भगतराम अपनी दुकान पर सोने चला गया। इसी दौरान उसकी हत्या हो गई।

जब लोग दुकान सामान लेने पहुंचे तब हुई घटना की जानकारी

सुबह घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब कुछ लोग सामान लेने दुकान पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान का शटर का ताला खुला है। मगर दुकान बंद है। भगतराम को कई बार आवाज दिए। लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं मिला। तब लोगों ने इसकी जानकारी भगतराम के घरवालों को दी। तत्काल वह दुकान पर पहुंचे। तब दुकान खोलकर जब उन्होंने अंदर देखा तो खून से लथपथ हालत में भगतराम का शव पड़ा हुआ था।

परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी

परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को भी दी थी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्यता में ये मामला हत्या का ही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button