ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बिलासपुर–राजनांदगांव जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप

जज की ऑफिशियल आईडी पर आया मेल, कोर्ट परिसर खाली, बम स्क्वायड जांच में जुटी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में न्यायालयों की सुरक्षा को लेकर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राजनांदगांव जिला कोर्ट को बम (RDX) से उड़ाने की धमकी के बाद बिलासपुर जिला कोर्ट को भी इसी तरह की धमकी मिली।

धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया है। दोनों जिला न्यायालय परिसरों को सील कर दिया गया है और बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड द्वारा सघन जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव के जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा मेल भेजा था। मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। एहतियातन पूरे न्यायालय परिसर को तुरंत खाली कराया गया। सभी जजों, वकीलों, न्यायालय कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

कोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आने-जाने वाले रास्तों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, जिससे जीई रोड सहित आसपास के इलाकों में भीड़ की स्थिति बन गई। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर नजर रखी जा रही है।

ऐहतियात के तौर पर रायपुर और धमतरी जिला न्यायालयों में भी बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमें पहुंची हैं। वहां भी हर मंजिल और कक्ष की जांच की जा रही है। परिसर में मौजूद अनजान लोगों से पूछताछ की जा रही है और सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि धमकी भरे मेल में कोर्ट परिसर को RDX से उड़ाने की बात कही गई थी। यह मेल गुरुवार सुबह 10:07 बजे भेजा गया, जिसमें दोपहर 2:35 बजे तक का समय दिया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मेल इंटरनेशनल नंबर और VPN का उपयोग कर भेजा गया है, जिससे आरोपी की पहचान छिपाने की कोशिश की गई है।

इसी तरह की धमकी मध्य प्रदेश के रीवा न्यायालय को भी मिलने की सूचना है, जिससे किसी संगठित साइबर नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स धमकी देने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button