
मनीष सरवैया@महासमुंद. पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है । चोरी की 15 मोटरसाइकिल के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । कोतवाली थाने से 10 मोटरसाइकिल और पटेवा थाना से 5 मोटरसाइकिल चोरी के निशानदेही पर पकड़ा गया है । आरोपी जागेश्वर निषाद गरियाबंद , प्रज्वल उपाध्याय महासमुंद , विमल जांगड़े बलोदा बाजार , घनश्याम जोगी महासमुंद यह चारों आरोपी भीड़ से मोटरसाइकिल चोरी कर उसे बेचते थे।
21 तारीख को जागेश्वर निषाद चोरी की मोटरसाइकिल बेचने महासमुंद बस स्टैंड के पास ग्राहक तलाश रहा था । सूचना पर साइबर सेल एवं कोतवाली ने पकड़कर पूछताछ की तो चोरी की बात स्वीकार की ।
पकड़े गए आरोपी गरियाबंद , महासमुंद , बलौदाबाजार व उड़ीसा के अलग-अलग स्थानों से चोरी कर बिक्री करने के फिराक में थे। चारों आरोपी बाइक बेचने के चक्कर में पकड़ में आए । वहीं पुलिस अधीक्षक ने अपने टीम को पुरस्कृत भी किया ।