
नितिन@रायगढ़। शहर की कानून व्यवस्था को चुनौती देने के लिहाज से कुछ बिगड़ेलों ने आपस में गैंग बनाकर काशीराम चौक में जमकर मारपीट की थी। घंटो चले इस विवाद की वजह क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।
घटना की जानकारी मिलने पर जूटमिल चौकी से पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर समझाइए देने का प्रयास किया। परंतु विवाद करने वालों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस का प्रयास सफल नहीं हो पाया। इसी बीच किसी ने पूरे घटना क्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया और पूछा कहां है जिला पुलिस,क्या शहर के चौक चौराहों पर इसी तरह से गुंडे खुले आम कानून तोड़ते रहेंगे?
सोशल मीडिया में उक्त घटना की चर्चा तेज होने पर पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए। इसके पश्चात बीती रात जुट मिल चौकी में गुंडा तत्वों की शिनाख्ती के बाद उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
पुलिस कार्यवाही की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक प्रदीप मिश्रा ने बताया कि काशीराम चौक में दो लोगों की मोटर सायकल आपस में टकराने से उपजे विवाद को गैंगवार बनाने वाले शिव काशी और ४/५ अन्य लोगों के विरुद्ध जुट मिल चौकी में धारा ३२३,२९४ और ५०६ के तहत एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की गई है। शहर में किसी भी तरीके की गैर कानूनी हरकत बर्दास्त नही की जाएगी। पुलिस पूरी जिम्मेदारी से अपराध नियंत्रण के प्रयास में लगी है।।