बीजापुर

‌Bijapur: ग्रामीणों ने लगाया जवानों पर मारपीट का आरोप, तो एसपी ने बताया ‘बेबुनियाद’

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur) ग्रामीणों ने पुलिस जवानों पर मारपीट का आरोप लगाया है। गश्त के दौरान सावनार गांव में मौजूद महिला और पुरुषों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया । ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के युवक लखू पूनेम को भी जवान उठा ले गए।

(Bijapur) इस मामले में बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप का बयान सानने आया है। उन्होंने ग्रामीणों के आरोप को बेबुनियाद बताया है।

Koreya: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग की खारिज

(Bijapur) आगे बताया कि जवान गश्त पर गए थे तब ही ग्रामीणों ने उन पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। इस दौरान एक मिलिशिया कमांडर की गिरफ्तारी भी हुई है।

Koreya: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग की खारिज

Related Articles

Back to top button