बीजापुर

Bijapur: शादी का कार्ड बांटने निकला था जवान, सड़क हादसे में मौत, 2 दिन बाद बनने वाला था दूल्हा

बीजापुर। जिले के बासागुड़ा में सीआरपीएफ में आरक्षक के पद पर पदस्थ जवान विजय मरपल्ली की दो दिन बाद शादी थी, लेकिन शादी से 2 दिन पहले सड़क दुर्घटना में विजय की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 21 फरवरी को जवान की शादी थी. शनिवार को विजय खुद अपनी शादी का कार्ड देने आस-पास के गांव बाइक से निकला था.

कार्ड बांटने के बाद वापसी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें विजय को गंभीर चोटें आई. प्रत्यक्षदर्शियों ने आनन-फानन में भोपालपटनम में प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय ले जाया जा रहा था. जहां समुचित इलाज नहीं मिलने के कारण परिवार वाले तेलंगाना ले जाने लगे. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. अस्पताल पहुंचने के बाद ही विजय की मौत हो गई.

Kota में दर्दनाक हादसा, बारात ले जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत

विजय की मौत के बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया. गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार से पहले सीआरपीएफ के आलाअधिकारियों ने भी घर पहुंचकर मृतक जवान को श्रद्धांजलि दी.

Related Articles

Back to top button