राजनांदगांव

Rajnandgaon: मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाने से नाराज लोग, समस्याओं को जल्द दूर करने की मांग, नहीं तो…..

ललित सिंह ठाकुर@राजनादगांव। (Rajnandgaon) शहर के  कौरीनभाठा दीनदयाल कालोनी में छत्तीसगढ़  गृह निर्मांण मंडल के द्वारा बनाये मकान में  रहने वाले लोगो ने मूलभूत समस्या,बिजली पानी सड़क सहित अन्य मांगों को लकेर जिला हाउसिंग बोर्ड कार्यालय  पहुंचे और ईई को मूलभुत समस्याओं को जल्द दूर करने की मांग की है. (Rajnandgaon) मांगे पूरी नहीं होने पर आगे आंदोलन करने की चेतावनी दी है। 

राजनादगांव(Rajnandgaon)  नगर निगम क्षेत्र के कौरीनभाठा में छत्तीसगढ़  गृह निर्मांण मंडल के द्वारा  दीनदयालय कालोनी  बनाया गया है। जहां लगभग 400 से अधिक मकान बनाये गए हैं ,वही इन मकानों में रहने वाले लोगो ने  मुलभुत समस्या जैसे बिजली पानी सड़क सहित अन्य मांगों को लेकर जिला हाउसिंग बोर्ड कार्यलय पहुंचे। लेकिन कोई अधिकारी नहीं मिलने से वापस आना पड़ा। दीनदयालय कालोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि छत्तीसगढ़  गृह निर्मांण मंडल के द्वारा लगभग 4 सौ से अधिक मकान तो बनाये गए है लेकिन गुणवत्ता नहीं होने के कारण छतों से पानी भी टपकता है. साथ सही ना ही समय पर पानी और बिजली की व्यवस्था हो पाती है। इसकी शिकायत कई बार की गई है। लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

कहा की मेहनत की पूंजी जमा करके हमने दीनदयाल कालोनी में मकान लिया है लेकिन आलम यह है की यहाँ ना तो बिजली ,पानी ,समय पर मिल रहा है ना ही सड़क और नाली है जिसके कारण काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है ,बरसात में आलम यह है की छतो से पानी टपकता है जिसके कारण मकान भी जर्जर होने की स्थित में आ गई हो और कभी भी बड़ी घटना हो सकती हो शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे है। 

दीनदयालय वेलफेयर सोसाइटी के लोगो के द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर जिला हाउसिंग बोर्ड कार्यलय पहुंचे लेकिन कार्यलय में इनकी समस्या सुनने के िये कोई अधिकारी यही मिले ,सोसाइटी में रहने वाले महेंद्र साहू ने कहा की दीनदयाल कालोनी में काफी दिक्ततों का सामना करना पड़ रहा है ,जिसको लेकर जिला कार्यालय समय लेकर पहुंचने के बाद भी जिला अधिकारी ऑफिस में नहीं मिले ,अधिकारियो को अगवत कराने के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं निकलता ऐसे अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करने की बात कही। 

Related Articles

Back to top button