बीजापुर

Bijapur: गोद में बच्ची को लिए पति की रिहाई के लिए अबूझमाड़ के जंगल में पहुंची पत्नी, देखिए वीडियो

बीजापुर। अपहृत इंजीनियर की पत्नी पति को नक्सलियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए अबूझमाड़ के जंगल पहुंची। गोद में बच्ची को लिए इंजीनियर की पत्नी जंगल में चली जा रही है। उधर अगवा इंजीनियर को छोड़ने की अपील की है। पूर्व राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष और प्रथम नेता प्रतिपक्ष नंदकुमार साय ने की अगवा इंजीनियर को छोड़ने की अपील की। निर्दोषों की हत्या नही करने और टेबल पर बातचीत से समाधान निकालने की नक्सलियों से की अपील।

Ambikapur: कुशल की आंखें किसी और की जिंदगी को करेगी रोशन, 32 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, परिवार के लोगों ने पेश की मिसाल

Related Articles

Back to top button