बीजापुर
Bijapur: सहायक आरक्षकों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी, हथियार छोड़कर अलग-अलग मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन, समझाइश भी नहीं आई काम

बीजापुर। (Bijapur) सहायक आरक्षकों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी है। पामेड़, कुटरू, फरसेगढ़, मिरतुर समेत करीब 10 थानों से एक हजार जवान आंदोलन कर रहे। नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान अलग-अलग मांगों को लेकर हथियार छोड़कर आंदोलन कर रहे हैं।
(Bijapur) SP कमलोचन कश्यप की समझाइश के बाद भी आंदोलन में जवान डटे हैं। आज पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और भाजपा नेता वेंकट गुज्जा समर्थन देने आंदोलन स्थल पर पहुंचे थे। पूर्व मंत्री को भी जवानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा ।