बीजापुर

Bijapur: 3 लाख के इनामी माओवादी का आत्मसमर्पण, कई बड़ी वारदातों को दे चुका है अंजाम, जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टेकुलगुडम एनकाउंटर में शामिल 3 लाख के इनामी माओवादी को आत्मसमर्पण किया है। तेलंगाना स्टेट कमेटी के वाजेडू LOS डिप्टी कमांडर पांडु राम सवलम ने आत्मसमर्पण किया। 2010 से 2021 तक जगरगुंडा, नरसापुरम, जैसे वारदातों समेत कई बड़ी घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। बीजापुर SP कमलोचन कश्यप के समक्ष सरेंडर किया।

Related Articles

Back to top button