Chhattisgarh

बीजापुर-सुकमा इनकाउंटर इफेक्ट: 50 नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के सामने किया सरेंडर, सीएम ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा में हुई दो बड़ी मुठभेड़ों के बाद 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया। ये सभी नक्सली बीजापुर एसपी कार्यालय पहुंचे हैं और कुछ देर बाद एसपी, DIG, CRPF और अन्य पुलिस अधिकारियों के सामने सरेंडर करेंगे। यह पहला मौका है जब एक साथ 50 नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। नक्सलियों के सरेंडर करने की जानकारी सीएम साय ने सोशल मीडिया में पोस्ट की है। सीएम ने पुलिसकर्मियों के काम की तारीफ भी की है। आपको बता दे, कि बीते दिन सुकमा जिले के गोगुंडा की पहाड़ी पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया, जिनके शव बरामद किए गए हैं। वहीं दो जवान घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है। मुठभेड़ स्थल से INSAS और SLR जैसे हथियार भी बरामद हुए हैं।

नक्सल कमांडर जगदीश मारा गया

सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ में नक्सल कमांडर जगदीश भी मारा गया। घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया है। कुछ दिन पहले अंड्री के जंगलों में भी जवानों ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। जवानों ने नक्सलियों के शव बरामद किए और मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR, इंसास जैसे हथियार भी जब्त किए।

Related Articles

Back to top button