छत्तीसगढ़

Bijapur: सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 4 नक्सली गिरफ्तार, माओवादी सामाग्री जब्त

बीजापुर। (Bijapur) नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने सर्चिग अभियान के दौरान 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बता दें सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी सर्चिग के लिए महेन्दीगुड़ा, आमपुर और उड़तामल्ला की ओर निकले थे.

(Bijapur) नक्सल इसी दौरान जवानों ने पामेड़ उड़तामल्ला के जंगलों से 4 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक नक्सली को नैमेड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई है. (Bijapur) नक्सल जवानों ने नक्सलियों के पास से सुतली बम, पटाखा और 10 लोहे का स्पाइक बरामद किया है.

Related Articles

Back to top button