देश - विदेश

ट्रेन का इंजन हुआ OUT OF CONTROL…रेलवे ट्रैक के आगे जाकर खेत में पहुंचा

गया। बिहार के गया जिले में ट्रेन का एक इंजन आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और लूप लाइन के आगे तेजी से बढ़ते हुए रेलवे ट्रैक के आगे जाकर खेत में जा पहुंचा. यह घटना गया-किऊल रेलवे लाइन पर शुक्रवार को हुई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, गया-किऊल रेल लाइन पर बीते शुक्रवार को वजीरगंज स्टेशन और कोल्हाना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के पास ट्रेन का एक बेपटरी हो गया और खेत में जा पहुंचा. इंजन ट्रैक पर चल ही रहा था कि अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो गया.

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, लोको पायलट इंजन को लेकर लूप लाइन से गया जंक्शन की ओर जा रहा था तभी अचानक इंजन अनियंत्रित हो गया. गांव के पास सड़क पर खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बीते अगस्त महीने में ही गया जिले में कोयले से लदी एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. ये घटना गया के रसूलपुर के पास हुई थी.

\

Related Articles

Back to top button