रायपुर

Raipur: जुआ खेलने की ऐसी लत, कैशियर ने कंपनी को लगा दिया इतने लाखों का चूना, अब फरार, तलाश में जुटी पुलिस

रायपुर। (Raipur) मोटर कंपनी के कैशियर पर 18 लाख रुपए के गबन का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि कैशियर को जुआ खेलने की लत थी. कंपनी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 408 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक (Raipur) आरोपी अजय गुप्ता बलौदाबाजार का रहने वाला है। 2018 से शिवनाथ मोटर्स कंपनी में कैशियर के पद पर कार्यरत था. जांच में पता चला कि जो ग्राहक कंपनी में आते थे, उनकी रसीद काट देता था. जिसके बाद आरोपी उक्त रशीद को रद्द कर देता था. वहीं अजय गुप्ता के द्वारा 18 लाख रुपए से अधिक रकम की हेराफेरी का मामला सामने आया है.

(Raipur) बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन जुआरी है, और पूरी रकम वह जुआ खेलकर हार गया है. बहरहाल आरोपी के खिलाफ 408 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button