बीजापुर

Bijapur: इनामी नक्सली गिरफ्तार, लंबे समय से तलाश में थी पुलिस, फुंडरी के जंगलों से पकड़ाया, 5 हजार का था इनाम

बीजापुर। (Bijapur) नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नक्सली पर 5 हजार रुपए का इनाम है। पुलिस को नक्सली की लंबे समय से इंतजार है। पुलिस ने शुक्रवार को जंगलों में घेराबंदी कर पकड़ा है।

(Bijapur)जानकारी के मुताबिक, नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना नेलसनार से जिला पुलिस बल की टीम बोदली और फुंडरी की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सूचना मिली क फुंडरी के जंगलों में एक नक्सली के होने की सूचना मिली। (Bijapur)तब सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर पटेलपारा निवासी नक्सली लालू लेकामी को गिरफ्तार किया।

 पकड़े गए नक्सली के खिलाफ थाना नेलसनार में हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा कोर्ट से भी सात स्थाई वारंट लंबित हैं।

Related Articles

Back to top button