बीजापुर
Bijapur:अब नक्सलियों ने बनाया शिक्षक को निशाना, उतारा मौत के घाट, पोटाकैबिन आवसीय विद्यालय था पदस्थ, दहशत में ग्रामीण

बीजापुर। जिले के कुटरू में शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है। जिसके बाद इलाके में खौफ पसरा हुआ है। मृतक शिक्षक का नाम अनिल चिड़ियम बताया जा रहा है। जो कि पोटाकैबिन आवसीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना कुटरू थाना क्षेत्र के पाताकुटरू रपटा के पास की है।