दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur) जिले में वनअधिकार पट्टाधारियों के आय के साधन बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।उक्त बातें डिप्टी कलेक्टर व मुख्यकार्यपालन अधिकारी अमित योगी ने बुधवार को जनपद पंचायत बीजापुर में आयोजित सचिवो की समीक्षा बैठक में कहीं।
(Bijapur) जानकारी देते उन्होने ने कहा कि कलेक्टर रितेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में वनाधिकार पट्टाधिकारियो की आय में वृद्धि की जानी है।(Bijapur) इस हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी हितग्राहियो को महात्मा गांधी मनरेगा योजना से जोड़कर उनके आय के साधन बढ़ाने है।
Balod: बाजारों से गायब हुई विरानी, करवाचौंथ की खरीदारी को निकाली महिलाएं तो गुलजार हुआ बाजार…Video
सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा मनीष सोनवानी ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार एफआरए हितग्राहियों के आजीविका संवर्धन के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में हम प्रत्येक हितग्राहि परिवार को महात्मा गांधी नरेगा योजना से जोड़कर 200 दिवस का रोजगार उप्लब्ध कर सकते है।
Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री ने पीएम को लिखी चिट्ठी, किया इस बात का जिक्र
महात्मा गांधी मनरेगा योजनांतर्गत एफआरए हितग्राहियो की भूमि में आजीविका संवर्धन के कार्य जैसे भूमि सुधार, डबरी निर्माण, कुआँ, गाय शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड, के अलावा फलदार वृक्षारोपण आदि कार्य किये जा सकते है।