बीजापुर। (Bijapur) बीते 20 अक्टूबर को जिले के पेद्दागेलुर के उत्तर गोलकोण्डा के जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक और महिला नक्सली मारी गई है। महिला नक्सली एनकाउंटर में घायल हो गई थी। फिर अपने बाकी साथियों के साथ घटनास्थल से भाग खड़ी हुई थी। मृतक महिला नक्सली का नाम पद्दम सुक्खी है। एनकाउंटर में कुछ और माओवादियों के मारे जाने और घायल होने की सूचना मिल रही है। (Bijapur)20 अक्टूबर को आईईडी ब्लास्ट के बाद एनकाउंटर हुआ था। इस घटना में 2 जवान भी घायल हुए थे। इस बीच 1 पुरुष माओवादी का शव घटनस्थाल से बरामद किया गया था । एसपी कमलोचन कश्यप ने इसकी जानकारी दी।
Dhamtari: नहीं रहे पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव, रायपुर के अस्पताल में हुआ निधन
(Bijapur)इस दौरान मौके से SBML बन्दुक, विस्फोटक सामग्री, टिफिन बम, पाईप बम, बिजली के तार, माओवादी साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया । मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आई.ई.डी विस्फोट से 02 जवान घायल हो गये । घायल जवान सेमला धनेश एवं रमेश भण्डारी के पैर एवं सिर पर चोंटे आयी है जिनका उपचार बासागुड़ा स्थित केरिपु के युनिट अस्पताल में चल रहा है ।
Chhattisgarh: पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव का निधन, सीएम ने जताया शोक