बीजापुर
Bijapur: गाय चोरी कर महाराष्ट्र एवं तेलंगाना के तस्करों को बेच रहा था निलबंति सचिव, पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

बीजापुर। (Bijapur) भोपालपटनम क्षेत्र के वाडला में लाखों का गबन करने वाला निलंबित सचिव पी हरिगोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। , आरोपी सचिव के साथ महाराष्ट्र के 2 एंव पटनम क्षेत्र से 3 तस्कर को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
(Bijapur) गाय चोरी कर महाराष्ट्र एंव तेलंगाना के तस्करों को बेचते पुलिस ने पकड़ा है। भोपालपट्टनम टीआई विनोद एक्का ने यह जानकारी दी। सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। (Bijapur) बता दें कि इससे पहले भी तारलागुडा के रास्ते तेलंगाना जा रहे मवेशियों से भरे ट्रक पर कार्यवाही हुई थी।