छत्तीसगढ़बीजापुर

Bijapur: नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, तिमेनार मुठभेड़ को बताया फर्जी

बीजापुर। जिले में नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर तिमेनार मुठभेड़ को फर्जी बताया है. साथ ही बुरजी में आंदोलनरत ग्रामीणों के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है.

नक्सलियों ने तिमेनार मुठभेड़ में जवानों पर रंजू मड़कम के निर्मम हत्या का आरोप लगाया है. विस्फोटक सामग्री बरामद करने के पुलिस के दावों को भी झूठा बताया है. हुर्रेपाल और पूसनार में बिना ग्राम सभा के कैम्प बिठाने का नक्सलियों ने विरोध किया है.

बीजापुर एसपी,डीएसपी और टीआई पर लगाया ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है.

Related Articles

Back to top button