Bijapur: नक्सलियों ने काटी लाइफलाइन, सड़क के बीच में फंसी एंबुलेंस में दर्द से कराहती गर्भवती, जवानों ने बनाया रास्ता

बीजापुर। नए साल के मौके पर भी नक्सलियों का उत्पात जारी रहा। जिले के नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों ने सड़क को काट दिया। साथ ही बैनर पोस्टर भी टांगे हैं। कुटरू से करकेली जाने वाली सड़क को नक्सलियों ने कई जगह से काट दिया। जिससे आवागमन बंद हो गया है। कुटरू और फरेसगढ़ में एसडीओपी ने मोर्चा संभालते हुए कुछ ही घंटों में सड़क को बनाकर आवागमन को फिर से चालू कराया।
इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो लोगों को झकझोर कर रख देगी। विकास से बौखलाए नक्सलियों ने सड़क को काटकर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया। इसी दौरान करकेली से एक एंबुलेंस गर्भवती महिला को लेकर लौट रही थी। पर बीच सड़क में हुए गड्ढ़े में फस गई। तत्काल इसकी सूचना कुटरू थाने को दी गई। मौके के लिए कुटरू एसडीओपी और फरसेगढ़ एसडीओपी के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। फिर खुद मोर्चा संभाला। मशीनों की सहायता से गड्ढ़ों में भरकर सड़क पर यातायात बहाल कर दिया। एबुलेंस को कुटरू अस्पताल के लिए रवाना किया गया।