छत्तीसगढ़

बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने केंद्रीय एजेंसियों पर लगाया बड़ा आरोप…जानिए क्या उन्होंने क्या कहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के चर्चा के दौरान विधानसभा में स्पीकर की अनुमति लेकर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने केंद्रीय एजेंसियों पर बड़ा आरोप लगाया है। विक्रम मंडावी ने यह भी बताया हैं कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है। विक्रम मंडावी जल्द ही इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखेंगे।

गौरतलब हैं कि कांग्रेस की तरफ से यह दावे किये जाते रहे हैं कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उन्हें परेशान किया जाता हैं। कांग्रेस यह भी दावा करती रही हैं कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा कांग्रेस पर दबाव बनाये जाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाती हैं।

बहरहाल आईबी द्वारा दिए गए इस कथित धमकी के मामले में कितनी सच्चाई हैं इसका खुलासा जांच के बाद ही साफ़ हो सकेगा, लेकिन चुनावी साल में इस तरह के कई दावें अभी और भी सामने आ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button