बीजापुर
Bijapur: माओवादियों ने 5 वाहनों में लगाई आग, चालक को उतारकर किया आग के हवाले,एसपी ने की पुष्टि

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur) नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास में अवरोध डालने के लिए नक्सली कोई ना कोई पैतरे अपनाते रहते हैं। इधर माओवादियों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। पहले नक्सलियों ने वाहन चालक को उतारा। (Bijapur) फिर एक-एक कर सभी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। माओवादियों ने 5 वाहनों में आग लगाया है।(Bijapur) जिसमें 2 एजोक्स, 2 पोकलेन , 1 ट्रेक्टर शामिल है। लेकिन अभी तक सिर्फ 2 वाहनों में आगजनी की खबर मिल रही है। घटनास्थल के लिए पुलिस रवाना हो गई है। इसकी पुष्टि कमलोचन कश्यप ने की है। मामला नैमेड थानाक्षेत्र का है।