बीजापुर
Bijapur: कई माओवादी कैडर के संगठन को छोड़कर भागने का खुलासा…..जानिए जप्त दस्तावेज में और किन-किन बातों का हुआ उल्लेख

बीजापुर। (Bijapur) जिले में सुरक्षाबलों द्वारा सर्चिग अभियान के दौरान माओवादियों के दैनिक उपयोगी सामाग्री एवं दस्तावेज बरामद किये गये हैं। गंगालूर अंतर्गत पालनार के जंगलों से ये सामान बरामद हुए। साथ ही सीपीआई माओवादी संगठन के किसी सदस्य ने सीनियर माओवादी कैडर को पत्र लिखा था। जिसको सुरक्षाबलों ने जप्त किया है।(Bijapur) इस पत्र में बीते दिनों बीमारी से मरने वाले माओवादियों के नामों का विवरण मिला है। (Bijapur) PLGA बटालियन के कैडर्स सहित अनेक माओवादियों का मृत्यु होने के संबंध में पत्र में उल्लेख किया गया है। बीमारी से बचने के लिए कई माओवादी कैडर के संगठन को छोड़कर भागने का भी खुलासा हुआ है। जोनल कमेटी सदस्य द्वारा नीचे स्तर के कैडर्स को सही जानकारी नहीं देने का भी आरोप लगाया है।