छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: दिक्कतें हुई दूर……..शराब की होम डिलीवरी पोर्टल से शुरु, पहले दिन की कमाई 4 करोड़ 32 लाख

रायपुर। (Chhattisgarh) कोरोना लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी। शुरू होते ही पोर्टल पर लोगों की बाढ़ आ गई। चंद घंटों के भीतर पोर्टल क्रैश हो गया। जिसे देर शाम तक एप और पोर्टल में आई तकनीकी दिक्कतों को दूर कर लिया गया।

(Chhattisgarh) आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को फिर से सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक एप या पोर्टल में ऑनलाइन ऑर्डर देने से शराब की होम डिलीवरी की जाएगी। (Chhattisgarh) वहीं सोमवार को जिन ग्राहकों ने ऑर्डर के दौरान पेमेंट किए और जिन्हें शराब की डिलीवरी नहीं हो पाई थी। उन ग्राहकों को आज दोपहर तक शराब की होम डिलीवरी कर दी जाएगी।

बता दें कि कल पहले दिन CSMCL एप और पोर्टल में एक लाख से ज्यादा लोगों ने अपना नाम और मोबाइल नम्बर डालकर रजिस्ट्रेशन किया। इसमें से 29 हज़ार लोगों ने 4 करोड़ 32 लाख रुपए से ज्यादा की शराब का आर्डर दिए।

Related Articles

Back to top button