बिलासपुर
Bijapur : श्रम विभाग में कार्यरत लेखापाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज, जानिए वजह

बीजापुर। (Bijapur) श्रमपदाधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल नडिगोटा किशोर के विरुद्ध श्रमपदाधिकारी अशोक चौरसिया नें बीजापुर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया। उक्त लेखापाल के विरुद्ध हितग्राहियों के खाते में जमा की जाने वाली राशि के साथ संलग्न नोटशीट श्रमिक हितग्राहियों की सूची गायब कर स्वयं एवं परिचितों के नाम खाता संख्या (Bijapur)राशि अंकित कर तैयार सूची में श्रमपदाधिकारी एवं श्रम निरीक्षक का फर्जी हस्ताक्षर कर जमा किए जाने का आरोप है।
(Bijapur)लगभग 13 लाख रूपये का गबन कर 22 अन्य फर्जी हितग्राहियों के खाते में जमा कर शासकीय राशि का गबन करने के आरोप में भारतीय दंड सहिंता 1860 के अंतर्गत धारा 420, 467 एवं 468 के तहत मामला पंजीबद्ध कराया गया है। उक्त जानकारी श्रम पदाधिकारी अशोक चौरसिया ने दी है।