ChhattisgarhStateNews

बीजापुर मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को किया ढेर, दो जवान घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। अबूझमाड़ के घने जंगलों में माओवादी महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु के मारे जाने के अगले ही दिन बीजापुर जिले में एक और बड़ी मुठभेड़ हुई है। गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया जंगलों में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नारायणपुर में जवान शहीद

वहीं नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया है। DRG बीजापुर के जवान रमेश हेमला 21 मई को शाम 7 बजे इस ब्लास्ट की चपेट में आए। इससे पहले उसी दिन सुबह औरचा थाना क्षेत्र के ग्राम भटबेडा निवासी खोटलूराम कोर्राम नक्सली हमले में शहीद हो गए थे।

अबूझमाड़ में बड़ी सफलता

गौरतलब है कि 21 मई को अबूझमाड़ में चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने माओवादी संगठन को तगड़ा झटका दिया था। इस मुठभेड़ में डीआरजी जवानों ने माओवादी महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु समेत कुल 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया था।

नक्सलियों के शव लाए जा रहे

अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सलियों के शव को भी मुठभेड़ स्थल से हेलिकॉप्टर के जरिए नारायणपुर लाया जा रहा है। सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button