
दंतेश्वर कुमार @बीजापुर। जिले के मिरतुर थानाक्षेत्र के कुड़मेर जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के ढेर होने की खबर है। बताया जा रहा है कि डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। ASP पंकज शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक शाम 04.15 बजे कुड़मेर के जंगलों में मुठभेड़ हुई। गश्त सर्चिंग से वापसी के दौरान ग्राम कुडमेर के जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गया। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल का सर्चिंग करने पर 1 पुरूष माओवादी का शव बरामद किया गया एवं शव के पास से 1 नग देशी पिस्टल बरामद किया गया।