बीजापुर। (Bijapur) नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। माओवादियों ने एक सीएफ के एक जवान को मौत को घाट उतार दिया है।
फिर शव को सड़क पर फेंक दिया है। शव के पास से नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है। (Bijapur) जिसमें हत्या की जिम्मेदारी गंगालूर एरिया कमेटी ने ली है।
मृतक जवान की पहचान मल्लूराम सूर्यवंशी है। (Bijapur) जो कि सीएफ के पायनियर प्लाटून में पदस्थ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। यह घटना बीजापुर कोतवाली क्षेत्र के पदेड़ा गांव का है।