Bijapur: माओवादी संगठन का DAKMS अध्यक्ष गिरफ्तार, सर्चिग के दौरान सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, कई वारदातों में था शामिल

बीजापुर। (Bijapur) माओवादी विरोधी अभियान के तहत टेकमेटला के जंगलों से 1 माओवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। माओवादी की पहचान 30 वर्षीय चिन्नावी भण्डार मारूड़बाका बीजापुर के रूप में हुई है।

(Bijapur) माओवादी संगठन में DAKMS अध्यक्ष के रूप में सक्रिय है । (Bijapur) जो थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत तुमिलगुड़ा एवं मारूड़बाका के मध्य जंगलो मे पुलिस पार्टी पर हुये हमले में शामिल था ।

Exit mobile version