Uncategorized
पुलिस मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की हत्या, शव को चिहका टिंडोडी मार्ग पर फेंका
बीजापुर: जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की हत्या कर दी। ग्राम डालेर के निवासी कुम्मेश कुंजाम की गला घोंटकर हत्या की गई। हत्या के बाद शव को चिहका टिंडोडी मार्ग पर फेंक दिया गया।
घटनास्थल से भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी एक पर्चा भी बरामद हुआ, जिसमें मृतक पर पुलिस को सूचनाएं देने का आरोप लगाया गया था। नक्सलियों द्वारा इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।