दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले के 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में 2 महिला माओवादी सहित 5 माओवादी मारे गए। इलमिडी थानाक्षेत्र के सेमलडोडी और तेलंगाना के पेरुर के पेनुगोलु गांव में ग्रे हाउंड्स और DRG/CRPF के साथ मुठभेड़ में 1 महिला माओवादी सहित 4 माओवादी हुए ढेर। DVCM सुधाकर की भी मौत हुई।
एनकाउंटर में ग्रे हाउंड का एक जवान भी हुआ जख्मी। घायल जवान को इलाज के लिए हेलीकाप्टर से एयर लिफ्ट कर भेजा गया वारंगल। दंतेवाड़ा और सुकमा के सीमावर्ती इलाके मार्जुम में दूसरा एनकाउंटर हुआ। इस एनकाउंटर में जवानों ने 1 महिला माओवादी को ढेर किया। मारी गयी महिला माओवादी की शिनाख्त ACM मुन्नी के रूप में की गई। बस्तर IG पी. सुन्दरराज ने दी जानकारी।