बीजापुर
Bijapur: 1 महिला समेत 3 नक्सली गिरफ्तार, 85 बटालियन को सर्चिग के दौरान मिली सफलता, कई वारदातों में शामिल


बीजापुर। (Bijapur) जिले के डीआरजी और सीआरपीएफ 85 बटालियन के जवानों ने एक महिला सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जवानों ने तीनों नक्सलियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
(Bijapur) गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में लूट,डकैती,आगजनी सहित अन्य घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
(Bijapur) मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी और सीआरपीएफ 85 बटालियन के जवानों की टीम इलाके की सर्चिंग के लिए निकली थी।
इसी दौरान जवानों ने गंगालूर, उसूर, तररेम थाना क्षेत्रों से एक महिला सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
generic tadalafil united states: http://tadalafilonline20.com/ tadalafil 40
what is tadalafil tadalafil pills 20mg
tadalafil 40