बीजापुर
Bijapur: 24 घंटे बीते अपहृत ASI का कोई सुराग नहीं, पत्नी ने मीडिया के माध्यम से पति की सकुशल रिहाई की लगाई गुहार

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur) माओवादियों द्वारा एएसआई के अपहरण मामले में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। अपहरण को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी एएसआई की कोई खबर नहीं है। एएसआई की पत्नी मैनु ताती ने मीडिया के माध्यम से पति की सकुशल की रिहाई के लिए माओवादियों से गुहार लगाई । (Bijapur) अपहृत जवान की पत्नी पालनार गांव पहुंची है। (Bijapur) कल देर शाम गंगालूर थानाक्षेत्र के पालनार गांव से SI मुरली ताती का माओवादियों ने अपहरण किया था ।