पुलिस की हिरासत में हिस्ट्रीशीटर, अन्य साथी फरार, हथियार भी बरामद

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस का गुंडा बदमाश हिस्ट्रीशीटरों पर प्रहार जारी हैं। पुलिस ने कुछ दिन पहले जहां अकबर खान को गिरफ्तार किया था, वहीं अब पुलिस ने पूर्व जिलाबदर रितेश निखारे ऊर्फ मेडी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी रितेश निखारे गैंग बनाकर लगातार दहशत फैला रहा था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। जबकि उसके अन्य साथ फरार बताए जा रहे हैं। आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी के विरूद्व थाना सिविल लाईन एवं बिलासपुर के अन्य थानों में कुल 30 अपराध एवं प्रतिबंधक कार्यवाही के मामले दर्ज हैं। उसके पास से नग रिवाल्वर, एक नग तलवार व बैस बाल स्टीक बरामद किया गया।
आरोपी रितेश निखारे के कब्जे से रिवाल्वर सहित एक लग्जरी कार बरामद की गई हैं। वही इस मामले में आईपीएस राजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस का लगातार अभियान गुण्डे बदमाशों के खिलाफ चलता रहेगा इनकी गैंग हिस्ट्रीशीट भी तैयार की जा रही है। इनके खिलाफ पुराने सभी केस और शिकायते निकाली जा रही है इसमें भी कार्यवाही होगी शासन की मंशानुरूप पुलिस का शख्त चेहरा बदमाशों के लिये दिखेगा और आमजनों की मदद के लिये पुलिस सदैव तत्पर रहेगी।